Saturday, February 15, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडहरिद्वार में बरेली के नशा तस्करों का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली;...

हरिद्वार में बरेली के नशा तस्करों का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली; स्मैक बरामद

एफएनएन, हरिद्वार: देर रात हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस की नशा तस्करों से मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ में एक नशा तस्कर गोली लगने से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल नशा तस्कर अपने एक साथी के साथ एक बिना नंबर की बाइक से हरिद्वार की तरफ आ रहा था.

हरिद्वार में नशा तस्कर का एनकाउंटर

संदिग्ध लगने पर पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. पुलिस का कहना है कि दोनों लोगों ने पुलिस से बचने के लिए भागते हुए फायरिंग की. फायरिंग करते हुए वो नहर पटरी पर रेगुलेटर पुल की तरफ भागे. इस पर पुलिस ने पीछा करते हुए जवाबी फायरिंग की. पुलिस की गोली एक नशा तस्कर के पैर में लगी. गोली लगे से वह घायल हो गया. उसका साथी भागने में सफल रहा.

नशा तस्कर से स्मैक बरामद: 

नशा तस्कर बरेली का रहने वाला है. उससे पुलिस ने 101.5 ग्राम स्मैक बरामद की है. दोनों तस्कर स्मैक की तस्करी के लिए हरिद्वार आए थे. फरार स्मैक तस्कर की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है. घायल नशा तस्कर नजाकत अली पुत्र केसर अली निवासी अहमदनगर नई बस्ती थाना फतेहगंज पश्चिम बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.

हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि- ज्वालापुर थाना क्षेत्र में पुल जटवाड़ा के पास रात को चेकिंग के दौरान एक बुलेट मोटरसाइकिल जो बिना नंबर प्लेट की थी दौड़ रही थी. इसमें नंबर खुरचे हुए थे. इस पर पुलिस के द्वारा इनको रोकने का प्रयास किया गया. बुलेट पर सवार व्यक्तियों ने पुलिस से भागने की कोशिश की. जब पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया, तो उनके द्वारा पुलिस पर फायर किया गया. फायर करते हुए रेगुलेटर पुल की ओर भागे. पुलिस ने उनका पीछा किया और उनको न्यूट्रलाइज करने के लिए पुलिस ने जवाबी फायर किया. एक व्यक्ति जिसका नाम नजाकत है, उसके पैर में गोली लगी थी. उसको तत्काल अस्पताल ले जाया गया.
-प्रमेंद्र डोबाल, एसएसपी, हरिद्वार-

फरार नशा तस्कर की तलाश

चेकिंग के दौरान यह पता लगा कि वह स्मैक की तस्करी करने आए थे. नजाकत बरेली का रहने वाला है. उसका जो साथी फरार हुआ है, वह भी बरेली का है. उसके लिए चेकिंग चल रही है. उम्मीद है कि हम जल्द ही दूसरे तस्कर को भी पकड़ लेंगे. पूरे घटनाक्रम के बाद यह महत्वपूर्ण है कि यह व्यक्ति कहां पर सप्लाई करने आया था. उसको भी हम लोग राउंड ऑफ कर रहे हैं. साथ में कहां से यह लोग स्मैक लेकर आए हैं, इसकी पूरी चेन को पकड़ने कोशिश करेंगे. गहरी जांच करते हुए इनको सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी. इनके साथ जो भी शामिल हैं, उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट के तहत करेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments