
एफएनएन, देहरादून: पिछले साल सोलानी नदी और गंगा नदी के तटबंध टूटने के कारण बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई थी. सरकार ने आपदा प्रभावितों के तीन माह के बिजली बिल माफ किए जाने समेत कई बड़े-बड़े वायदे किए गए थे. लोगों का आरोप है कि आज तक वादे पूरे नहीं हो पाए हैं.

अब फिर मानसून आने वाला है. लोगों का कहना है कि एक वर्ष बाद भी गंगा नदी व सोलानी नदी के क्षतिग्रस्त तटबंधों की मरम्मत नहीं हो सकी है. SDM गोपाल सिंह चौहान का कहना है कि सिंचाई विभाग को क्षतिग्रस्त तटबंधों की मरम्मत के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें…रामनगर में आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले दो संदिग्ध युवक अरेस्ट, तमंचा-कारतूस और चाकू बरामद
