एफएनएन, बरेली: यहां एक चर्च परिसर में छापा मारकर विद्युत विभाग और विजिलेंस ने बिजली चोरी पकड़ी है। टीम ने इस मामले में बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आरोप है कि फ्री विल बैप्टिस्ट चर्च परिसर में रहने वाले मेलविन चार्ल्स मीटर बाईपास कर बिजली चोरी कर रहे थे। इसकी शिकायत अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल से की गई थी। अधीक्षण अभियंता ने एसडीओ कुतुबखाना संजीव कुमार गुप्ता और सहायक अभियंता मापक द्वितीय संजीव निरंजन की टीम का गठन किया। टीम ने सोमवार को विजिलेंस के जेई प्रदीप भारती के साथ चर्च परिसर में चेकिंग की। इस दौरान टीम को बिजली चोरी मिली। टीम ने पूरी छापेमारी की वीडियो बनाकर उपभोक्ता के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।