एफएनएन, नई दिल्ली : बाहरी दिल्ली के रणहौला में इलाके में एक ई-रिक्शा चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि रणहौला इलाके में शनिवार को एक ई-रिक्शा चालक की उसके घर के पास पीट-पीटकर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, शाह को शनिवार सुबह रणहौला के एक जंगल क्षेत्र में एक अलग प्लॉट में मृत पाया गया था।पुलिस ने कहा कि ऐसा संदेह है कि उसके सिर पर किसी धारदार वस्तु से वार किया गया है, जिससे उसकी मौत हो गई। शाह के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं।