एफएनएन, देहरादून : उत्तराखंड में मानसून में अभी दुश्वारियां कम होती नहीं दिख रही हैं। अगले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकांश जनपदों में कहीं-कहीं अत्यधिक तो कहीं मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं अगर आज प्रदेश के मौसम की बात की जाए तो देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल व बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
वहीं सोमवार को चंबा थाना के पास टैक्सी स्टैंड में पहाड़ से भारी भूस्खलन होने के कारण भारी चट्टान और मलबा आने से लगभग दस वाहन भी दब गए थे। मलबे से चार शव कल बरामद किए जा चुके थे। वहीं देर रात सर्च टीम ने पांचवा शव बरामद किया। लापता चल रहे सोहन सिंह रावत पुत्र रुकम सिंह उम्र 34 वर्ष का शव मलबे से निकाला, जिसके बाद हादसे में मरने वालों की संख्या पांच हुई।