एफएनएन, किच्छा : समाज में युवाओं को अपनी पहचान साबित करने के लिए मोनिश जितनी मेहनत करनी चाहिए, जब तक लक्ष्य हासिल न कर ले तब तक रुके नही, उक्त वतव्य सभासद अफसार कुरैाी ने वार्ड के युवा मोहम्मद मोनिश क अर्मी में भर्ती होने पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहे।
इस दौरान अफसार ने कहा कि समाज के लिए ऐसे युवा दिाा देने वाले बन रहे है जो लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरन्तर जुटे रहते है, कहना था कि मोनिश ने परिवार सहित क्षेत्र का नाम रोान किया है चूकि अल्पसंख्य समाज सहित परिवार के इकलौते बेटा होने के बावजूद भी परिवार ने मोनिा को आर्मी भर्ती के लिए प्रेरित किया, मोनिश क्षेत्र के लिए मिसाल बन कर उभरे है, इस दौरान कोच अरमान ने कहा कि मोनिा की मेहनत इस बात से साबित होती है कि उसके द्वारा चंद महीनो की मेहनत के साथ ही आर्मी भर्ती में चयन प्राप्त किया गया।
उन्होने सभी युवाओं से मोनिा की भांति लक्ष्य प्राप्त करने के लिए संर्घा करने का आव्हान किया। मोनिश के पिता इरााद अल्वी ने बेटे मोनिश के चयन पर खुाी जाहिर करते सभी युवाओं को अपनी लक्ष्य के लिए प्रयास करने तथा मोनिा की भांति क्षेत्र का नाम रोान करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर युनुस कुरैशी, जावेद कुरैशी, फैजान अंसारी, आसिफ सलमानी, राजवीर सिंह, दीपक यादव, अजम, राजा थे।