224 वोटों के साथ बहुत पीछे छूटीं डेमोक्रेट उम्मीदवार कमला हैरिस, पीएम मोदी ने दी ट्रंप को बधाई
एफएनएन वर्ल्ड डेस्क, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने बहुमत के लिए जरूरी 270 के सापेक्ष 267 वोटों के साथ निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है। जबकि डेमोक्रेट उम्मीदवार भारतवंशी कमला हैरिस 224 वोटों के साथ बहुत पीछे छूट गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को तयशुदा ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी है। ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे।
शानदार जीत के बाद फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच कन्वेंशन सेंटर में अपने अपने पहले संबोधन में ट्रंप ने अमेरिका की जनता का शुक्रिया अदा करते हुए इस जीत को अविश्वसनीय और ऐतिहासिक बताया। है। भरोसा दिलाया, ‘मैं हर दिन आपके लिए लड़ूंगा और हम अमेरिका में स्वर्णिम काल लेकर आएंगे।’
कारोबारी एलन मस्क का जताया आभार
ट्रंप ने अपने परिवार और चुनाव में उनके लिए काम करने वालों की मेहनत का भी जिक्र किया। अरबपति कारोबारी एलन मस्क का आभार जताते हुए कहा कि मस्क की वजह से ही नॉर्थ कैरोलाइना में रिपब्लिकन पार्टी को जीत मिली।
वादे पूरे करने का दिलाया भरोसा
ट्रंप ने संबोधन में अपने वादों को दोहराते हुए अमेरिकियों को भरोसा दिलाया कि ‘आपको बेहतर नौकरियां मिलेंगी। अवैध आव्रजन बंद होगा। हम टैक्स घटाएंगे, क्योंकि हमारे पास जो है, वह चीन के पास भी नहीं है।’ ट्रंप ने कहा कि ‘यह वह पल है, जब अमेरिकी अपने देश का नियंत्रण फिर अपने हाथ में लेंगे। ट्रंप ने इसके बाद पूर्व राष्ट्रपति रॉबर्ट एफ. कैनेडी का भी शुक्रिया किया और कहा कि हम मेक अमेरिका हेल्दी अगेन (अमेरिका को फिर स्वस्थ बनाने) का जिम्मा संभालेंगे।’