Friday, April 25, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडदेहरादून : ओमीक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन अलर्ट, मसूरी में...

देहरादून : ओमीक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन अलर्ट, मसूरी में नए साल के जश्न पर लगाई तमाम पाबंदियां

एफएनएन, देहरादून : ओमीक्रोन की आशंका और कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। क्रिसमस और नए साल के लिए होने वाले जश्न में एक स्थान पर सौ से ज्यादा लोग नहीं एकत्रित हो पाएंगे। ऐसे आयोजन स्थलों को इसके आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही बाहरी राज्यों से देहरादून जिले में प्रवेश करने के लिए 72 घंटे की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी, डबल डोज का सर्टिफिकेट लाना होगा।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर जश्न पर तमाम पाबंदियां रहेंगी। देहरादून के डीएम डॉ. आर राजेश कुमार ने शुक्रवार देर शाम एडवाइजरी जारी की। उन्होंने बताया कि होटलों में नए साल की पार्टी में 100 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे। होटल स्वामियों को स्पष्ट रूप से कहा गया है कि वह ऐसे आयोजन स्थल, हॉल, कमरे या परिसर को नियमित रूप से सैनेटाइज करें। इन आयोजन में आने के लिए 72 घंटे की आरटीपीसीआरनेगेटिव रिपोर्ट या डबल डोज का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य कर दिया गया है। दून में रहने वाले लोगों और पर्यटकों को सार्वजनिक स्थलों, कार्य स्थलों  पर अनिवार्य रूप से मास्क पहनना होगा और सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन करना होगा। जिन लोगों ने पहले से होटल में 100 लोगों से अधिक के लिए बुकिंग कराई हुई है, उन्हें भी अब सिर्फ इन आयोजन में अधिकतम 100 लोगों को ही शामिल करना होगा।

  • कोरोना के खतरे को देखते हुए मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल स्थगित

मसूरी : ओमीक्रोन संक्रमण, कोरोना के बढते माामलो वह चुनाव के दृष्टिगत  27 दिसंबर से होने वाला विंटर लाइन कार्निवाल स्थगित कर दिया गया है। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बताया कि विगत दिनों से लगातार प्रदेश में ओमीक्रोन संक्रमण व कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं जिसको देखते हुए प्रशासन ने 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होने वाले विंटर लाइन कार्निवाल को जनता के हित में, वायरस को रोकने के लिए स्थगित कर दिया गया है। गौरतलब है कि पहाड़ों की रानी मसूरी में दो वर्ष बाद विंटर लाइन कार्निवाल करवाने के लिए प्रशासन ने निर्णय लिया था। इस बार सांकेतिक रूप से तीन दिन का किया जाना था, जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई थी। संबंधित विभागों, सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों से बात हो गई थी। वहीं, खेल करवाने के लिए खेल संघ से भी बात हो गई थी। नगर पालिका, पुलिस और प्रशासन की ओर से इसे लेकर गुरुवार को तैयारी बैठक भी कर ली गई थी। लेकिन ओमीक्रोन और कोरोना के खतरे को देखते हुए कार्निवाल स्थगित कर दिया है। उन्होंने बताया कि अगर मामले बढ़ते रहे तो शासन रात्रि में लॉकडाउन करने का निर्णय भी ले सकता है। कार्निवाल स्थगित होने से व्यापारियों के साथ ही कार्निवाल की तैयारी कर रहे संगठनों और सांस्कृतिक दलों में भी मायूसी है।

  • देहरादून-मसूरी में क्रिसमस के लिए ट्रैफिक प्लान जारी

देहरादून : क्रिसमस के त्योहार को लेकर मैदानी जिलों और राज्यों से आने वाली भीड़ को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने प्लान जारी कर दिया। मसूरी जाने वाले ट्रैफिक को फोकस करते हुए प्लान शुक्रवार शाम जारी किया गया। इससे पहले बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंच चुके थे। इसके चलते शुक्रवार शाम राजपुर रोड समेत शहर के कई हिस्सों में जाम की स्थिति रही। एसपी ट्रैफिक अक्षय कोडें ने बताया कि ट्रैफिक प्लान के हिसाब से वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर राजपुर और हरिद्वार रोड क्षेत्र के विक्रम और सिटी बसों को डायवर्ट किया जाएंगे।

  • ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

हरिद्वार और ऋषिकेश की ओर से आने वाले वाहनों का रूट- हर्रावाला, मोहकमपुर फ्लाईओवर, जोगीवाला, यू टर्न कैलाश हॉस्पिटल, छह नंबर पुलिया, लाडपुर, सहस्त्रधारा क्रासिंग, आईटी पार्क, कृषाली चौक, साईं मंदिर तिराहा, राजपुर, ओल्ड मसूरी रोड, कुठाल गेट मसूरी।

रुड़की और सहारनपुर की ओर से आने वाले वाहनों का रूट- आईएसबीटी, शिमला बाईपास चौक, सेंट ज्यूड चौक, बल्लूपुर चौक, गढ़ी कैंट, पोस्ट ऑफिस तिराहा, सीएसडी तिराहा, सर्किट हाउस चौकी, जोहड़ी गांव तिराहा, मसूरी रोड, कुठाल गेट, मसूरी।

मसूरी से वापस आते वक्त – मसूरी, कुठाल गेट, ओल्ड राजपुर रोड, साईं मंदिर तिराहा, कृषाली चौक, आईटी पार्क, सहस्रधारा क्रासिंग, लाडपुर, छह नंबर पुलिया, जोगीवाला से हरिद्वार व ऋषिकेश। रुड़की सहारनपुर जोन वाले वाहन हरिद्वार रोड आईएसबीटी होते हुए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments