Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराष्ट्रीयडायबिटीज मरीज गलती से भी न करें इस दवा का इस्तेमाल, बढ़...

डायबिटीज मरीज गलती से भी न करें इस दवा का इस्तेमाल, बढ़ रहा कैंसर का खतरा

  • पापुलर दवा को बाजार से वापस मंगाने का फैसला

एफएनएन, नई दिल्ली : डायबिटिक्स को दी जाने वाली इन टैबलेट्स में कैंसर बढ़ाने वाले एक पदार्थ की मौजूदगी पायी गयी है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार, इस रिपोर्ट के बाहर आने से कुछ समय पहले अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने भी इस  दवा के सेवन के खतरों के बारे में चेतावनी दे दी थी।  कैंसर के खतरे के मद्देनजर डायबिटीज की एक पापुलर दवा को बाजार से वापस मंगाने का फैसला किया गया है। इस दवा के केमिकल का नाम है- Metformin Hydrochloride। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, डर जताया गया है कि इस दवा में कैंसर पैदा करने वाले पदार्थ काफी अधिक मात्रा में हैं। कुछ ही दिन पहले अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा था कि डायबिटीज की दवा Metformin Hydrochloride में N-Nitrosodimethylamine (NDMA) की काफी अधिक मात्रा मौजूद होती है।


Metmorfin बनाने वाली कंपनी मार्कसंस फार्मा लिमिटिड ने अब ऐलान किया है कि वह बाजार से कई बैच की दवा को वापस मंगा रही है. इससे पहले कुछ बैच की दवाओं को जून में भी बाजार से वापस मंगाने का ऐलान किया गया था। बाजार में मार्कसंस फार्मा लिमिटिड की ये दवा Time-Cap Labs के नाम से बिकती है। बाजार से 500mg और 750mg की दवाओं को वापस मंगाया जा रहा है। इससे कम डोज की दवा से खतरा नहीं बताया गया है। यह दवा टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों में ब्लड ग्लूकोज के लेवल को कम करने में मदद करती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments