- सुबह 6:20 बजे चलेगी दिल्ली से, काठगोदाम पहुंचेगी 11 बजकर 40 मिनट पर
एफएनएन, हल्द्वानी : अनलॉक 5 के बाद रेल मंत्रालय ने धीरे-धीरे सभी ट्रेनों के संचालन की तैयारी तेज कर दी है। जिसके तहत रेलवे ने दिल्ली से चलकर काठगोदाम तक आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन को 20 तारीख से ट्रेन के रूप में चलाने का निर्णय लिया है रेलवे बोर्ड द्वारा जारी निर्देश के बाद रेलवे ने अपना कार्यक्रम जारी कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार 02040/ 02039 नई दिल्ली काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस (स्पेशल) का संचालन नई दिल्ली(एनडीएलएस) स्टेशन से 20 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा है उपरोक्त ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 6:20 पर चलकर 7:02 पर गाजियाबाद 8:57 पर मुरादाबाद तथा 9:26 पर रामपुर होते हुए 10,5 बजे रुद्रपुर सिटी से चलकर 10:43 पर लालकुआं पहुंचेगी तथा उपरोक्त ट्रेन लाल कुआं से रवाना होकर 11:08 पर हल्द्वानी तथा 11:00 बज कर 40 मिनट पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। वापसी में उपरोक्त ट्रेन सांय 3:35 पर काठगोदाम से चलकर 3:52 पर हल्द्वानी 4:23 पर लाल कुआं 4:46 पर रुद्रपुर सिटी तथा 5:39 पर रामपुर एवं 6:15 पर मुरादाबाद से चलकर special शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 8:07 पर गाजियाबाद तथा 8:50 पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।