Monday, July 14, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडसिलक्यारा टनल में रोका गया डी वाटरिंग कार्य, कंसलटेंट और विशेषज्ञों की...

सिलक्यारा टनल में रोका गया डी वाटरिंग कार्य, कंसलटेंट और विशेषज्ञों की सलाह के बाद दोबारा होगा शुरू

एफएनएन, उत्तरकाशी (उत्तराखंड): उत्तराखंड के उत्तरकाशी सिलक्यारा सुरंग में पानी निकालने (डी वाटरिंग) का काम रोक दिया गया है. कुछ दिन पूर्व यहां डी वाटरिंग के लिए एसडीआरएफ के जवान, इंजीनियर व श्रमिकों ने ऑगर मशीन से डाले गए पाइपों से अंदर जाकर निरीक्षण किया था. जिसके बाद सुरंग के अंदर भी सुरक्षात्मक कार्य प्रस्तावित किए गए थे. लेकिन फिलहाल यह कार्य रोक दिया गया है. बताया जा रहा है कि कंसलटेंट और विशेषज्ञों की सलाह के बाद ही अब यह काम दोबारा शुरू किया जाएगा.

यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा-पोलगांव सुरंग में भूस्खलन हादसे बाद से ही निर्माण कार्य ठप है. 23 जनवरी को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कार्यदायी संस्था एनएचआईडीसीएल निर्माण शुरू करने की अनुमति दी थी. जिसके बाद यहां निर्माण शुरू करने के लिए सुरंग के अंदर रिसाव से जमा पानी को बाहर निकालने के लिए सावधानी के साथ कदम बढ़ाए जा रहे थे. जिसके तहत सिलक्यारा मुहाने के पास 150 से 200 मीटर तक क्षैतिज सुदृढ़ीकरण और 80 से 203 मीटर तक 800 एमएम के ह्यूम पाइप बिछाए गए थे.

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

 

बीते 16 फरवरी को पहली बार एसडीआरएफ के पांच जवान और इंजीनियर हादसे बाद पहली बार ऑगर मशीन से डाले गए पाइपों से सुरंग में दाखिल हुए थे. जिन्होंने करीब 5 घंटे तक अंदर निरीक्षण किया था. दो से तीन दिन तक यह कवायद जारी रही. इसके बाद अंदर भी सुरक्षात्मक कार्य प्रस्तावित किए गए थे. डी-वाटरिंग की कवायद से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल यह काम रोका गया है. बताया कि अभी कंसलटेंट कंपनी के विशेषज्ञ डी वाटरिंग के लिए अब तक की गई कवायद का निरीक्षण कर अपनी सलाह देंगे.

WhatsAppImage2024-02-11at73136PM
WhatsAppImage2024-02-11at73136PM
previous arrow
next arrow
Shadow

जिसके बाद ही यहां डी-वाटरिंग के लिए दोबारा कवायद शुरू होगी.सुरंग के अंदर आए मलबे को हटाने के लिए निर्माण कंपनी ने एक स्विस और एक ऑस्ट्रेलियन कंपनी को काम सौंपा. कंपनी के पीआरओ राजेश पंवार का कहना है कि दोनों कंपनियों के विशेषज्ञ सुरंग में आए भूस्खलन के मलबे का निरीक्षण कर मलबा हटाने के लिए अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करेंगे. जिस भी कंपनी की कार्ययोजना विशेषज्ञों को सही लगेगी, उसे काम दिया जाएगा.

12 नवंबर को हुआ था टनल में भूस्खलन: बता दें कि 12 नवंबर 2023 की सुबह सुरंग के सिलक्यारा मुहाने से 200 मीटर आगे भारी भूस्खलन हुआ था. जिससे सुरंग का मुंह बंद होने से अंदर काम कर रहे 41 मजदूर फंस गए थे, जिन्हें 17 दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सकुशल बाहर निकाला गया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments