-सीएम काफिले के सामने काले गुब्बारे उड़ाने पर प्रदेश सचिव और कई अन्य कांग्रेसियों पर बरसाई थीं दारोगा ने लाठियां
-बर्खास्तगी पर जोर, मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन का भी किया ऐलान
एफएनएन,रुद्रपुर। शहर में दो दिन पहले
सीएम के काफिले के सामने काले गुब्बारे उड़ाने पर प्रदेश सचिव और कई अन्य कांग्रेसियों पर पुलिस द्वारा लाठियां बरसाने पर सोमवार को कांग्रेसी भड़क गए। उन्होंने आरोपी दारोगा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर डीडी चौक पर उग्र नारेबाजी की और पुलिस प्रशासन का पुतला दहन भी किया।
बताते चलें कि शनिवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत शहर में किसानों के ऋण वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए थे। जैसे ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का काफिला नैनीताल हाईवे डीडी चौक पर पहुंचा। प्रदेश सचिव नंदलाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने विरोध में काले गुब्बारे उड़ाए थे। पुलिस ने जवाब में प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज कर दिया था। पुलिस की पिटाई से प्रदेश सचिव नंदलाल और कई अन्य कांग्रेसी चोटिल हो गए थे। हभड़कंप मच गया और तैनात दारोगा ने कांग्रेस नेता पर लाठिया बरसानी प्रारंभ कर दी। आरोप है कि लाठिया बरसाने पर पुलिस की पिटाई से कांग्रेस प्रदेश सचिव नंदलाल का हाथ का अंगूठा फ्रेक्चर हो गया था और बाकी शरीर में भी चोटें आई थीं। सोमवार को कांग्रेस पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संदीप चीमा, कांग्रेस प्रदेश सचिव सीपी शर्मा व प्रदेश महामंत्री हिमांशु गाबा सहित बहुत से कार्यकर्ता डीडी चौक पहुंचे और नारेबाजी कर पुलिस प्रशासन का पुतला दहन किया। उनका कहना था कि लोकतंत्र में विपक्ष का दायित्व है किसानों के मुद्दों, बेरोजगारी को लेकर विरोध दर्ज करवाना। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हदयेश से संपर्क कर उग्र आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। आगाह किया कि यदि पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की,तो डीजीपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर सौरभ चिलाना,विजय यादव,निशांत शाही,प्रांजन गाबा,बाबू खान,दिलीप अधिकारी,ओमकार ढिल्लो,आशीष यादव,रामप्रसाद,विजय मंडल,नंद किशोर,सन्नी गाबा,सोनू चीमा,राकेश यादव,राकेश सिंह,अर्जुन विश्वास आदि कांग्रेसी मौजूद थे।