एफएनएन, देहरादून : प्रदेश में भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया है। मामला एक एसडीएम से जुडा है। आरोप है कि उसने करोड़ों रुपये की जमीन हड़प ली है। इस मामले में और 5 लोगों ने एसडीएम का साथ दिया है। इन सभी के खिलाफ देहरादून के डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूरा मामला वर्ष 2001 से 2004 के बीच का। आरोपी एसडीएम राशिद अली इन दिनों उत्तर प्रदेश के औरैया में एसडीएम है। आरोप है कि 4 सालों के दरम्यान एसडीएम ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों की जमीन हड़प ली। इस जमीन की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है। सारे खेल को फर्जी दस्तावेजों के जरिए अंजाम दिया गया है। अब सभी के खिलाफ देहरादून के डालनवाला थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।