एफएनएन, रुद्रपुर : रास्ते में एक व्यक्ति का पैकेट गिर गया जिसमें आवश्यक सामान था। उक्त व्यक्ति ने अपील की कि जिस किसी को यह पैकेट मिला हो वह उन्हें सौंप दें, वह उन्हें ₹5100 का इनाम देंगे। जानकारी के मुताबिक कल ऑटो में बैठ कर एक व्यक्ति रुद्रपुर सेेेेे काशीपुर जा रहे थे।
कि रास्ते में उसका पैकेट गिर गया जिसमें बेरिगं थे। अपील की गई है कि जिस किसी व्यक्ति को पैकेट मिले वह मोबाइल नंबर 7080102328 अथवा 6388213215 पर संपर्क कर सकता है।