Tuesday, July 15, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeउत्तर प्रदेशबरेलीकोविड में लगी रजिस्टर्ड एंबुलेंस को 50 लीटर तेल निशुल्क रोजाना

कोविड में लगी रजिस्टर्ड एंबुलेंस को 50 लीटर तेल निशुल्क रोजाना

  • रिलाइंस ने की कोविड-19 में बड़े सहयोग की शुरुआत

एफएनएन,बरेली : कोरोना महामारी के चलते जहाँ लोग अवसर समझ कर तमाम दवाइयों व आवश्यक चीजों को ब्लैक कर रहे हैं वहीं तमाम ऐसे लोग भी हैं जो अपने स्तर से समाज की सेवा में लगे हुए हैं उन्हीं में से रिलाइंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी के द्वारा पूरे भारतवर्ष के 1421 रिलाइंस पेट्रोल पंप से कोविड-19 इस्तेमाल हो रही रजिस्टर्ड एंबुलेंस को 50 लीटर तेल प्रति दिन देने का फैसला किया है बताते चलें कि मुकेश अंबानी ने भारत के सभी जिला अधिकारियों को लेटर देकर यह आश्वासन दिया है कि वह कोविड-19 हो रही एंबुलेंस को अपने या फिर सीएमओ द्वारा लेटर देकर यह सेवा प्राप्त कर सकते हैं बताते चलें कि उत्तर प्रदेश पश्चिमी एवं उत्तराखंड में ही 66 रिलाइंस के पेट्रोल पंप है जहां यह सुविधा 13 अप्रैल से शुरू कर दी है।

बरेली में ही एक पेट्रोल पंप इज्जत नगर क्षेत्र के दोहना के पास है जिसका कोड यू डव्लू एफ 013 है दूसरा फरीदपुर में है। दोहना इस्थित पम्प के ऑपरेटर विपिन भास्कर ने बताया कि पिछले कोविड के समय मे भी मात्र उनके पम्प से लगभग 9 हजार लीटर की सेवा इसी तरह की गई थी। बताते चलें कि 108 एंबुलेंस के जिला समन्त्यक समर्थ श्रीवास्तव के अनुसार बरेली में 43 एंबुलेंस है जिनमें से 22 एंबुलेंस को कोविड-19 के अंतर्गत लगाया गया है। इस अवसर पर जानकारी देते हुए पम्प के ऑपरेटर विपिन भास्कर एरिया मैनेजर शुभम सागर डीएसओ कार्यालय से आशीष कुमार एवं 108 एंबुलेंस के जिला समन्त्यक समर्थ श्रीवास्तव मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments