Saturday, April 19, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराष्ट्रीयमकर संक्रांति को शुरू हो सकता है कोरोना का टीकाकरण

मकर संक्रांति को शुरू हो सकता है कोरोना का टीकाकरण

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए संकेत, कहा- पूरी तरह तैयार हैं

एफएनएन, दिल्ली : कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहे भारत में दुनिया के सबसे बडे़ टीकाकरण अभियान की शुरुआत मकर संक्रांति से हो सकती है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह संकेत दिया है कि आगामी 14 जनवरी से देशभर में एक साथ पहला वयस्क टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया जा सकता है। पूर्वाभ्यास से मिले आंकड़ों के आधार पर मंत्रालय तैयार है। हालांकि, टीकाकरण का आखिरी निर्णय सरकार को लेना है। मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा, देश में कोविशील्ड और कोवाक्सिन टीकों के आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति तीन जनवरी को दी गई। अनुमति की तारीख से 10 दिन में टीकाकरण शुरू किया जा सकता है। मंत्रालय की तैयारी अब पूरी हो चुकी है। उन्होंने कहा, देश में दो अलग-अलग चरणों में टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया जा चुका है। पहले चरण के तहत चार राज्यों के सात जिलों में पूर्वाभ्यास किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments