

-
छोटा भाई और बहू निकले संक्रमित, आइसोलेट
एफ़एनएन, रुद्रपुर : कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को संक्रमण रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल के घर तक पहुंच गया। यहां विधायक के छोटे भाई संजय ठुकराल और बहू संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद उन्हें एक होटल में आइसोलेट कर दिया गया है। इस घटना से अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है। विधायक और उनके परिवार के लोगों की भी स्वास्थ विभाग जांच कराएगा। फिलहाल विधायक के भाई की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। क्योंकि उनका दायरा काफी बड़ा है इसलिए यह कह पाना मुश्किल है कि वह किन किन लोगों से मिले हैं।