मुकेश तिवारी, बरेली : विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही चुनावी तैयारी को लेकर बरेली प्रशासन सक्रिय हो गया है। बरेली जिले के जिला अधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की। इसमें डीएम मानवेन्द्र सिंह ने पत्रकारों बताया कि चुनाव में कोविड गाइड लाइन के अनुसार ही होगा। चुनाव ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों कोरोना रोधी टीके की बूस्टर डोज लगाई जाएगी… बरेली जिले में दूसरे चरण के अनुसार 14 फरवरी को चुनाव होगा। 21 जनवरी से नामांकन शुरू होकर 28 जनवरी तक चलेंगे। 29 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापसी 31 जनवरी को होगा। इसके बाद 14 फरवरी को जिले में चुनाव होगा।
जिले के 3791 मतदान केन्द्रों पर चुनाव होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी। कोरोना गाइड लाइन के चलते सिर्फ 46 बूथों में ही 1200 से अधिक मतदाता वोट डालेंगे। बाकी सभी बूथों में इससे कम मतदाता वोट डालेंगे। जिले में 18 हजार कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना रोधी बूस्टर डोज लगाई जाएगी। चुनाव कराने के लिए 27 जोनल मजिस्ट्रेट, 239 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए है…