बरेली के रानी महालक्ष्मी बाई सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में धूमधाम से हुआ गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन समारोह
एफएनएन ब्यूरो, बरेली। भारत विकास परिषद (भाविप) रुहेलखंड पूर्वी प्रांत की सांस्कृतिक-साहित्यिक शाखा बरेली के तत्वावधान में रानी महालक्ष्मी बाई सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सुर्खा छावनी में “गुरु वंदन-छात्र अभिनन्दन” कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस भव्य समारोह में 15 शिक्षकों को अंगवस्त्र पहनाकर तथा स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही कक्षा छह से कक्षा दस तक के दस टॉपर मेधावी विद्यार्थी भी पुरस्कृत किए गए।
भाविप के प्रांतीय संयोजक (संपर्क) और शाखा संस्थापक एसके कपूर, अनिल सक्सेना प्रांतीय संयोजक, सुशीला धस्माना अध्यक्ष, डॉ. दीक्षा सक्सेना सचिव,विश्वानि देव संरक्षक, पवन अग्रवाल संरक्षक, विष्णु दयाल कोषाध्यक्ष ने 15 आदर्श अध्यापकों के साथ ही कक्षा छह से कक्षा दस तक प्रथम श्रेणी में आए दस बच्चों को भी पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से एसके कपूर और अनिल सक्सेना ने किया।
कार्यक्रम में विश्व जन चेतना ट्रस्ट के संस्थापक दिलीप कुमार पाठक ‘सरस’ और राजेश मिश्रा ‘प्रयास’ का भी सम्मान किया गया। इन दोनों ने बच्चों को प्रेरणाप्रद संबोधन भी दिया। विश्वानी देव ने बच्चों को प्रेरक कविता सुनाई। गणेश चतुर्थी के अवसर पर बच्चों द्वारा बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रधानाचार्य रवि शंकर गौड़ ने विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बनाए गए कीर्तिमानों का ब्योरा रखा।
कार्यक्रम के अंत में संरक्षक पवन अग्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मां सरस्वती की वंदना से प्रारंभ होकर यह समारोह राष्ट्रीय गान के साथ संपन्न हुआ। समापन पर बच्चों को जलपान भी कराया गया।