- कोरोना संक्रमित मरीजों को दिया गया था खाना, अफसर बेपरवाह
एफएनएन, रुद्रपुर : कोरोना मरीजों की दुर्गति का एक और मामला सामने आया है। यहाँ ली कैसेल होटल में रखे गए लोगों के खाने में कॉकरोज मिला है। पीड़ित लोगों ने इसकी वीडियो भी वायरल की है बावजूद प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा। सीएमओ का कहना है कि मामले की जांच खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दी गई है। बता दें कि किच्छा की वाल्मीकि बस्ती के 72 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे जिन्हें इस होटल में रखा गया है। पूर्व में भी इन लोगों के खाने में कॉकरोच निकल चुका है। आक्रोशित लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग उनकी परेशानी पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
बालक को बुखार नहीं पहुंचे डॉक्टर
होटल में ही कोरोना संक्रमित बालक को बुखार होने की शिकायत के बाद भी डाक्टर वहाँ नहीं पहुंचे। रातभर बुखार से यह बालक तड़पड़ता रहा। इससे मरीजों में जिला प्रशासन औऱ स्वास्थ्य विभाग के प्रति नाराजगी है।
पल्ला झाड़ रहे हैं दोनों विभाग
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष सयाना का कहना है कि कोरोना संक्रमित लोगों को ली कैसेल होटल में रखा गया है, यह जानकारी हमारे विभाग को अभी तक नहीं दी गई। रही बात खाने में कॉकरोज मिलने की तो खाने की गुणवत्ता की जांच के लिए टीम भेजेंगे। वहीं
सीएमओ डॉक्टर देवेंद्र सिंह पंचपाल का कहना है कि बालक बीमार है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं। हां, दो दिन पहले खाने में कॉकरोज मिलने कि शिकायत जरूर संज्ञान में आई थी। इसकी जानकारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर अविनाश खन्ना को दी गई है। वही मामले की जांच करेंगे।