Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडअधिकारियों को सीएम धामी की सख्त हिदायत, कहा- सुधार लें कार्यशैली कभी...

अधिकारियों को सीएम धामी की सख्त हिदायत, कहा- सुधार लें कार्यशैली कभी भी मार सकता हूं छापा

एफएनएन, देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह हरिद्वार के सरकारी कार्यालयों में भी वह कभी भी छापा मार सकते हैं। इसलिए सरकारी कार्यालयों में साफ-सफाई से लेकर तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें और फरियादियों की समस्याओं का समय पर निपटाएं। हरिद्वार में हुई बैठक में भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की तरफ इसका इशारा करते हुए यह बात कही।

शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डामकोठी में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शहर से लेकर अस्पतालों की सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रहनी चाहिए। क्योंकि कभी भी अस्पतालों, नगर निगम की सफाई व्यवस्था और कार्यालयों में कार्मिकों की उपस्थिति आदि का औचक निरीक्षण किया जा सकता है।

अगर कहीं भी कोई कमी पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ सख्त से कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों को कार्यालयों में बॉयोमीट्रिक हाजिरी लागू करने के संबंध में भी निर्देश दिए। एनएचएआई की समीक्षा के दौरान सामने आया कि राष्ट्रीय राजमार्गों में कई जगह पानी जमा हो जाता है।

अधिकारियों ने बताया कि हाईवे पर जो नालियां बनी हैं, वे केवल हाईवे के पानी की निकासी के लिए बनी हैं। जबकि इन नालियों में आसपास की बस्तियों व अन्य जगह का पानी भी आ जाता है, जिसकी वजह से जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है।  इससे पहले मुख्यमंत्री ने 18 मई को देहरादून में परिवहन विभाग के संभागीय कार्यालय में छापा मारकर अनियमितताएं पकड़ी थीं। जिसमें उन्होंने एआरटीओ को मौके पर ही सस्पेंड भी कर दिया था।

  • हर घर नल से जल की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश
सीएम ने एनएचएआई और सिंचाई विभाग को समन्वय स्थापित करते हुए एक समग्र योजना बनाकर समस्या का समाधान निकालने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने जल निगम और जल संस्थान के अधिकारियों से पेयजल व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। जल निगम के अधिकारियों ने बताया कि जनपद में 12 हजार हैंडपंप लगे हैं जो हैंडपंप किसी वजह से खराब हो जाते हैं, उनकी समय-समय पर मरम्मत कराई जा रही है।

सीएम ने कहा कि जनता को पेयजल की कहीं पर भी कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। सीएम ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीएम ने विद्युत चोरी रोकने के सख्ती बरतने के निर्देश दिए। विजिलेंस की टीम को सक्रिय कर बिजली चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

इस दौरान उन्होंने आयुष्मान कार्ड, अवैध निर्माण, अतिक्रमण, आपदा प्रबंधन, दूधाधारी चौक पर जाम की स्थिति आदि के बारे में भी विचार-विमर्श कर जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मौके पर भेल रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक सुरेश राठौर, जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, एडीएम (प्रशासन) पीएल शाह, एडीएम (वित्त एवं राजस्व) बीर सिंह बुदियाल आदि मौजूद रहे।

  • कांवड़ से पहले सड़कों को गड्डा मुक्त बनाएं 
मुख्यमंत्री धामी ने सड़कों की खराब स्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जुलाई माह में होने वाली कांवड़ यात्रा से पहले लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सड़कों को गड्ढामुक्त बनाएं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी कांवड़ को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दें।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments