एफएनएन, देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह हरिद्वार के सरकारी कार्यालयों में भी वह कभी भी छापा मार सकते हैं। इसलिए सरकारी कार्यालयों में साफ-सफाई से लेकर तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें और फरियादियों की समस्याओं का समय पर निपटाएं। हरिद्वार में हुई बैठक में भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की तरफ इसका इशारा करते हुए यह बात कही।
शुक्रवार को हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डामकोठी में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शहर से लेकर अस्पतालों की सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रहनी चाहिए। क्योंकि कभी भी अस्पतालों, नगर निगम की सफाई व्यवस्था और कार्यालयों में कार्मिकों की उपस्थिति आदि का औचक निरीक्षण किया जा सकता है।
अगर कहीं भी कोई कमी पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ सख्त से कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों को कार्यालयों में बॉयोमीट्रिक हाजिरी लागू करने के संबंध में भी निर्देश दिए। एनएचएआई की समीक्षा के दौरान सामने आया कि राष्ट्रीय राजमार्गों में कई जगह पानी जमा हो जाता है।
अधिकारियों ने बताया कि हाईवे पर जो नालियां बनी हैं, वे केवल हाईवे के पानी की निकासी के लिए बनी हैं। जबकि इन नालियों में आसपास की बस्तियों व अन्य जगह का पानी भी आ जाता है, जिसकी वजह से जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने 18 मई को देहरादून में परिवहन विभाग के संभागीय कार्यालय में छापा मारकर अनियमितताएं पकड़ी थीं। जिसमें उन्होंने एआरटीओ को मौके पर ही सस्पेंड भी कर दिया था।
- हर घर नल से जल की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश