एफएनएन, चम्पावत : चंपावत उपचुनाव में 61595 लोगों ने मतदान किया था। जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी को कुल 57268, कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 3147 मत मिले। वहीं सपा समर्थि प्रत्याशी को 409 और निर्दल प्रत्याशी हिमांशु गडकोटी को 399 मत मिले हैं।
सीएम के सामने सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है। बता दें कि नोटा के कुल 372 वोट पड़े हैं। सीएम धामी ने 54121 वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।