- स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्जी क्लीनिक किया सील, 50 हजार का जुर्माना
एफएनएन, रुद्रपुर: औद्योगिक नगरी में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मनमानी की जा रही है। ऐसा ही एक मामला सोमवार को ट्रांजिट कैंप में सामने आया। यहां न सिर्फ एक क्लीनिक बल्कि पैथोलॉजी लैब और ऑपरेशन थिएटर तक बिना रजिस्ट्रेशन चलते मिले।झोलाछाप इन्हें चला रहा था।छापेमारी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक को सील करने के साथ ही 50000 का जुर्माना भी ठोका। पिछले दिनों ट्रांजिट कैंप स्थित एक क्लीनिक पर गलत इलाज की शिकायत मिली थी। यहां तक की मरीज की मौत हो गई थी। ट्रांजिट कैंप, गोल मड़ैया के समीप स्थित प्रताप हास्पिटल का संचालन भानु प्रताप नाम का व्यक्ति करता है। सोमवार को उप जिलाधिकारी विशाल मिश्रा, एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक, पीसीपीएनडीटी प्रभारी प्रदीप महर ने मौके पर छापेमारी की। एसीएमओ ने बताया कि क्लीनिक का कोई पंजीकरण नहीं कराया गया है। हालनुमा कमरे में संचालित इस क्लीनिक में दवाओं के साथ ही आपरेशन थियेटर व पैथलॉजी लैब भी मिली। जिसमें मरीजों की सर्जरी की जाती है। चिकित्सा व प्रशासनिक टीम ने कमरे में ताला बंद करके सील मोहर लगा दिया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि फर्जी तरीके से क्लीनिक चलाने पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। बगल में स्थित अोम आर्यवीर मेडिकल स्टोर पर ओनर और फार्मसिस्ट दोनों गायब मिले। जबकि अप्रशिक्षित व्यक्ति बैठकर दवा बिक्री कर रहा था।