- एंटी रैगिंग कमेटी ने इंटर्न पर लगाया 20 हजार जुर्माना
एफएनएन, हल्द्वानी : यहां राजकीय मेडिकल कॉलेज में रैगिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है। एमबीबीएस के छात्रों को देर रात कमरे में बुलाकर उनकी टीशर्ट फाड़ दी गई और मारपीट भी की गई। एंटी रैगिंग कमेटी के संज्ञान में मामला आने के बाद एक इंटर्न पर जुर्माना और दूसरे पर कार्रवाई के लिए डीजी हेल्थ को पत्र भेजा गया है। घटना 11 सितंबर की रात को घटी। इंटर्न हॉस्टल में एक सीनियर डॉक्टर के कमरे में पार्टी हो रही थी। इसी समय इंटर्न छात्र व द्वाराहाट अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर ने पास के कमरे से एमबीबीएस के चार छात्रों को कमरे में बुलाया और उनके साथ अभद्रता की। एक छात्र की टीशर्ट फाड़ दी। शिकायत के बाद सोमवार को पहले अनुशासन समिति की बैठक हुई। इसके बाद शाम को एंटी रैगिंग कमेटी बैठक में सभी छात्रों के बयान दर्ज किए गए।