एफएनएन, देहरादून :भू धंसाव के जमीनी हालत का जायजा लेने जोशीमठ पहुंचे भू धंसाव ने कहा कि लोगों को राहत और उनकी सुरक्षा के लिए सरकार युद्ध स्तर पर काम करेगी। देहरादून में अलग-अलग विभागों की बैठक में कार्ययोजना तैयार होगी, जिसके लिए हर विभाग का एक नोडल अफसर बनाया जाएगा।
सवाल: भू धंसाव की स्थिति है, लोग डरे हुए हैं, राहत के लिए क्या लेकर आए हैं?
जवाब: जो लोग डेंजर जोन में हैं, उन्हें सुरक्षित जगह पहुंचाया जाए। सबकी जान माल की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।
सवाल: सरकार राहत के लिए किस प्रकार से काम कर रही है?
जवाब: हम दो प्रकार से काम कर रहे हैं। तात्कालिक तौर पर लोगों की जान माल की सुरक्षा हो। सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जाए। भीषण सर्दी का समय है, जरूरत की चीजें उन्हें प्राप्त हों। दीर्घकालिक ड्रेनेज प्लान पर तत्काल काम शुरू हो। औपचारिकताओं में न जाया जाए।