
एफएनएन, देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिस्तरीय पंचायतों के गठन के बाद शुक्रवार को इनके 361.25 करोड़ और निकायों को 333 करोड़ रुपये बजट को स्वीकृति दे दी। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के लिए कुल 986 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गई।
मसूरी के अनारवाला मालसी मोटर मार्ग पर अतिक्रमण हटाने के बाद उपलब्ध भूमि पर मार्ग के चार से सात किमी तक पुन: निर्माण के लिए 3.19 करोड़, शहरी विकास विभाग के मिसिंग लिंक परियोजना में नगरपालिका परिषद बागेश्वर के तहत सरयू नदी पर स्थित 113 वर्ष पुराने 51 मीटर स्पान पैदल झूला पुल का जीर्णोद्धार एवं नगर निगम देहरादून के काठ बंगला की निम्न आय वर्ग हाउसिंग सोसाइटी में बाह्य विद्युत कनेक्शन व पेयजल लाइन बिछाने के लिए 4.16 करोड़ धनराशि स्वीकृत की।
सिंचाई विभाग की 16 परियोजनाओं के लिए 52.81 करोड़
सीएम धामी ने राज्य योजना के तहत ऊधमसिंहनगर नगर के सितारगंज के खनिया नम्बर-4 में सड़क निर्माण के लिए 2.43 करोड़, पौड़ी में दुगड्डा के कोटद्वार के तहत खोह नदी के बाएं तट पर स्थित ग्राम ग्रास्टनंगज की बाढ़ सुरक्षा कार्य के लिए 5.81 करोड़, विकासनगर में नबावगढ़ पुल से मोटर मार्ग के लिए 3.13 करोड़, सोबन सिंह जीना विवि चंपावत परिसर में केंद्रीय पुस्तकालय, चहारदीवारी व मिनी स्टेडियम के निर्माण के लिए दो करोड़, नाबार्ड वित्त पोषण से सम्बन्धित विभिन्न जनपदों के अन्तर्गत सिंचाई विभाग की विभिन्न 16 योजनाओं के लिए 52.81 करोड़, उत्तराखंड ट्रांसमिशन स्ट्रेन्थनिंग एंड डिस्ट्रिब्यूशन इंप्रूवमेंट प्रोग्राम के तहत चल रहे कार्यों के लिए विभिन्न मदों में एडीबी योजना के तहत पहली किस्त के रूप में 200 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की। इसके अलावा कपकोट के ग्राम सीमा में श्री एंजेडी बूबू मन्दिर स्थल का विकास कार्य के क्रियान्वयन के लिए 97.20 लाख, पिथौरागढ़ के ग्राम रौछडा से राइका मढ़मानले तक खडंजा मार्ग के लिए 23.74 लाख रुपये की धनराशि को स्वीकृति दी।

