Friday, April 25, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशMarriage Site पर Chatting, परिवार से मिलवाने के बहाने Vizag बुलवाकर  यौन...

Marriage Site पर Chatting, परिवार से मिलवाने के बहाने Vizag बुलवाकर  यौन शोषण, शादी से मुकरा, एफआईआर

एफएनएन ब्यूरो,रामपुर-उप्र। एक वैवाहिक वेबसाइट के जरिए संपर्क में आए हरियाणा के एक युवक ने रामपुर की एक युवती को शादी का झांसा देते हुए तीन अन्य साथियों की मदद से फ्लाइट के टिकट भेजकर विशाखापट्टनम (विजाग) बुलवा लिया और होटल में ठहराकर कई दिन तक यौन संबंध बनाता रहा। जनसुनवाई में आई शिकायत पर रामपुर एसपी विद्यासागर मिश्र के आदेश पर कोतवाली बिलासपुर पुलिस ने आरोपी युवक समेत चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

जनपद रामपुर के कोतवाली थाना विलासपुर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने रामपुर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र को जनसुनवाई के दौरान प्रार्थना पत्र दिया था। अर्जी में उसने बताया था कि हरियाणा के एक युवक से उसकी मेट्रोमोनियल वेबसाइट के माध्यम से इस साल जनवरी में फ्रेंडशिप हुई थी। कुछ दिन तक चैटिंग के बाद दोनों शादी के लिए भी राजी हो गए।

आरोप है कि चार मई को युवक ने युवती को हवाई यात्रा का टिकट भेजकर अपने परिवार से मुलाकात कराने के बहाने विशाखापट्टनम बुलवा लिया और वहां के एक होटल में ठहराकर शाादी के झांसे में लेते हुए कई दिन तक उसका यौन शोषण करता रहा। बाद में भी अलग-अलग स्थानों पर बुलवाकर यौन शोषण करते रहने का भी युवती ने उक्त युवक पर आरोप लगाया है।
शिकायतीपत्र के मुताबिक, आरोपी युवक ने युवती के जोर देने पर भी उसे कभी अपने परिजनों से नहीं मिलवाया और शादी करने से टालमटोल करता रहा। सप्ताह भर बाद वह विशाखापट्टनम से लौट आई। युवक पांच जुलाई को उसके गांव आया और वहां से उत्तराखंड के नानकमत्ता ले जाकर वहां भी यौनशोषण किया। 16 जुलाई को वह युवती को उसके घर छोड़ गया। उसके बाद शादी से साफ इन्कार कर दिया और युवती तथा उसके परिवार वालों द्वारा काफी मिन्नतें करने पर भी शादी को राजी नहीं हुआ।

इस मामले में रामपुर एसपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान एक महिला की तरफ से यह शिकायत मिली थी कि उसका संपर्क एक मेट्रीमोनियल वेबसाइट के माध्यम से एक व्यक्ति से हुआ लेकिन बाद में उक्त व्यक्ति ने शादी करने से इन्कार कर दिया।‌ अर्जी में इसी बीच बहाने से शारीरिक संबंध बना लेने के आरोप भी उक्त व्यक्ति पर लगाए गए हैं। इस प्रकरण में जांच में प्रथम दृष्ट्या आरोप सही पाए गए हैं। एसपी के आदेश पर कोतवाली थाना विलासपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करवा दिया गया है। विवेचना भी कराई जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments