एफएनएन, बिजनौर : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। इसी बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। बिजनौर से ईवीएम खराब होने की बात सामने आई है। आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद ने ये आरोप लगाया है।
चंद्रशेखर आजाद ने नगीना लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ओम कुमार के गांव महेश्वरी जट में बूथ नंबर 206 में ईवीएम खराब होने का आरोप लगाया, जबकि उक्त बूथ पर पोलिंग शुरू होने से पूर्व वीवीपैड में खराबी हुई थी। जिसको मतदान शुरू होने से पूर्व ही सही कर दिया गया था।
अधिकारी ने मशीन खराब होने को लेकर कही ये बात
जोनल मजिस्ट्रेट मनोज कुमार गौड़ अधिशासी अभियंता केंद्रीय भंडार खंड 3 कालागढ ने बताया कि उक्त बूथ पर चुनाव के दौरान मशीन में कोई दिक्कत नहीं आई, पोलिंग शुरू होने से पूर्व जो दिक्कत आई थी वह सही कर समय से पोलिंग शुरू कर दिया गया था। जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को भी दे दी गई थी।