
एफएनएन, रुद्रपुर : सुचेतना समाज सेवा संस्था की तरफ से समाज सेवा के 20 गांव में वृक्षारोपण रैली के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। गांव गांव जाकर बाल सदन और किशोरी सदस्यों के द्वारा बच्चों के द्वारा संदेश दिया जा रहा है। बताया कि जुलाई और अगस्त माह में पौधारोपण करें। आज ग्राम धर्मपुर में प्रधान सर्वजीत कौर के साथ मिलकर पहले बच्चों को वृक्षारोपण की जानकारी दी गई।
उसके बाद सभी बच्चों को फलदार पौधा दिया गया और लगवाए गए। सुचेतना संस्था पहले से ही मकसद था कि हम लोग अगस्त और जुलाई में पौधे लगाएंगे ताकि हमें आने वाले समय में ऑक्सीजन छाया फल फूल आदि की आवश्यकता होती है, इसीलिए इन 2 महीनों में लगातार चेतना संस्था हर गांव में पौधारोपण करेगी चेतना संस्था के कोऑर्डिनेटर फादर डेरिक जी सभी जगहों पर जहां समाज सेवा का कार्य चल रहा है। हर गांव में 50 पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया है। रुद्रपुर की समाजसेवी सपना, स्वाति, कुंवारी सपना द्वारा हर गांव में प्रोग्राम किया जा रहा है व पेड़ लगवाए जा रहे हैं।