एफएनएन, लखनऊ: योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने सोमवार शाम को खुद इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी। मोहसिन रजा ने कोरोना रिपोर्ट आने के बाद खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि पूर्व में मेरे स्टाफ के कुछ कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। मुझमें भी कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद मैंने कोविड जांच करवाई। मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। साथ ही बाबागंज विधायक विनोद सरोज की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उनकी पत्नी और बच्चे भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसके बाद विधायक भी अपने परिवार के साथ होम आइसोलेशन में चले गए हैं।
सभी को टेस्ट करवाने की अपील
मोहसिन रजा ने अपील की है कि पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए सभी लोग गाइडलाइन के अनुसार स्वयं खुद को क्वारंटाइन करें और साथ ही कोरोना की जांच भी जल्द से जल्द करवाएं। प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 63 और लोगों की मौत के साथ राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3486 हो गई है जबकि इस अवधि में 5061 नए लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वक्त 54788 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।