एफएनएन, देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। विभिन्न विभागों में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से समूह ग के पदों पर बंपर भर्ती शुरू होने वाली है। आगामी दो महीने के भीतर 4000 से ज्यादा खाली पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। चयन वर्ष 2019-20 से लेकर अब तक डेढ़ साल में आयोग को 7200 पदों के प्रस्ताव मिले हैं। इसमें 2500 पदों की विज्ञप्ति जारी कर आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। भर्ती सरकार की अनुमति के बाद चयन आयोग ने भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने की कवायद शुरू कर दी है। अक्टूबर और नवंबर माह में आठ भर्ती परीक्षाएं कराने के लिए आयोग तैयारियों में जुट गया है। वहीं आगामी दो माह में 4000 से अधिक पदों की आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
इन पदों पर होगी भर्ती
एलटी शिक्षकों के 1400 पद, स्नातक स्तर के 800, सहायक लेखाकार के 500 पद समेत अन्य विभागों के खाली पद शामिल है। जल्द ही इन पदों पर बेरोजगार युवाओं को आवेदन करने का मौका मिलेगा। चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी का कहना है कि विभिन्न विभागों से आयोग को 7200 पदों पर भर्ती करने के प्रस्ताव मिले हैं। इसमें 2500 पदों पर आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और 4700 पदों पर दो माह में आवेदन प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है।