एफएनएन, बीकेटी : चंद्रिका देवी मंदिर रोड, किसान पथ फ्लाईओवर पर रविवार देर रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत हो गई। ट्रॉली पर मौरंग लदी थी।
एसीपी बीकेटी सुजीत दुबे ने बताया कि मृतकों में रैथा बीरमपुर के रहने वाले 22 वर्षीय अमित निषाद और उनकी 19 वर्षीय बहन सीमा है। दोनों बाइक से गांव जा रहे थे। इस बीच फ्लाईओवर पर पीछे से तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी।
अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज
हादसे में सीमा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल अमित की ट्रामा सेंटर ले जाते समय मौत हो गई। अमित के पास से मिले मोबाइल से उनके परिवारीजन को सूचना दी गई। अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक की मौत, दोस्त घायल
किसान पथ पर जुग्गौर रेगुलेटर के पास शनिवार देर रात बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात कार चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों घायल सर्वेश कुमार (28) और अभिषेक चौहान को डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने सर्वेश को मृत घोषित कर दिया। दोनों एक जन्मदिन समारोह में शामिल होकर घर जा रहे थे। बाराबंकी के बरेठी निवासी मृतक सर्वेश के भाई गुड्डू की तहरीर पर बीबीडी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।