Saturday, August 2, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeमनोरंजनब्लैक ड्रेस में दिखा मौनी राय का 'किलर स्टाइल' , खूब मिल...

ब्लैक ड्रेस में दिखा मौनी राय का ‘किलर स्टाइल’ , खूब मिल रहे लाइक्स

  • सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही हैं, कुछ ही घंटे में मिले 4.82 लाख लाइक्स

एफएनएन, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय ने ब्लैक ड्रेस में अपने लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं। इन तस्वीरों में उनका दिलकश स्टाइल देखने लायक हैं। शुक्रवार को कुछ ही घंटे पहले अपलोड किए गए इन खूबसूरत फोटोज और मौनी की दिलकश अदाओं पर उन्हें अपने फैन्स के लाइक्स भी थोक में मिल रहे हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रही हैं। वे अपने लाजवाब लेटेस्ट फोटोशूट्स से फैन्स का ध्यान लगातार आकर्षित कर रही हैं। मौनी रॉय की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं। कलर्स चैनल के ब्लाक बस्टर शो ‘नागिन’ से स्टारडम बटोरने वाली बालीवुड एक्ट्रेस मौनी राय की नई तस्वीरों में भी उनका  दिलकश अंदाज देखने लायक है। मौनी रॉय की इन तस्वीरों पर फैन्स जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं। कुछ ही घंटों में 4.82 लाख  से ज्यादा फैन्स उनकी फोटोज को लाइक कर चुके हैं।

मौनी रॉय ने इन नई तस्वीरों को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। तस्वीरों में उन्होंने सारे पोज ब्लैक ड्रेस में दिए हैं। वैसे भी मौनी खूबसूरत स्टाइल और ग्लैमरस लुक से अपने फैन्स को दीवाना बना लेती हैं। बेहतरीन एक्टिंग की वजह से उन्होंने कम समय में ही बॉलीवुड में धाक जमा ली है. साथ ही अब तक वो कई बड़े सितारों के साथ काम भी कर चुकी हैं.

तेजी से चढ़ रहीं कामयाबी की सीढ़ियां

मौनी रॉय की वेब सीरीज ‘लंदन कॉन्फिडेंशियल’  हाल ही में रिलीज हुई है। इसमें भी उनकी लाजवाब एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है। मौनी रॉय स्टारर यह सीरीज क्राइम और थ्रिलर से भरपूर है। उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। बाद में राजकुमार राव के साथ  फिल्म ‘मेड इन चाइना’ में भी नजर आई थीं। रणबीर कपूर के साथ उनकी नई फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ आने वाली है।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments