एफएनएन, देहरादून : आगामी चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) बदरीनाथ धाम में प्री-फैब्रिकेटेड का अस्थायी ढांचा तैयार करेगा, जिससे यात्रा के दौरान मंदिर में पूजा पाठ की व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से किया जा सके। साथ ही दर्शन के लिए आने वाले वीवीआईपी के बैठने के लिए एक रूम बनाया जाएगा।
बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान कार्य से पिछले वर्ष मंदिर के समीप गुजराती भवन को गुजराती भवन को ध्वस्त किया गया। इस भवन में बीकेटीसी का कार्यालय, सूचना केंद्र, वीवीआईपी के बैठने के साथ वेदपाठियों को आवास की सुविधा थी। वर्तमान में बीकेटीसी के पास बदरीनाथ धाम में ठिकाना नहीं है।
ये भी पढ़ें.. उत्तराखंड : युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका, यूकेपीएससी और यूकेएसएसएससी ने निकाली भर्तियां
उत्तराखंड : युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका, यूकेपीएससी और यूकेएसएसएससी ने निकाली भर्तियां
चारधाम यात्रा के दौरान वीवीआईपी अतिथि दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में वीआईपी को बैठाने के लिए बीकेटीसी के पास कोई जगह नहीं है। यात्रा की तैयारियों को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई।
बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय का कहना है कि यात्रा से पहले बीकेटीसी अपने स्तर पर प्री-फैब्रिकेटेड ढांचा तैयार करेगा, जिसमें फोटो गैलरी, कार्यालय, वीआईपी के लिए रूम की व्यवस्था होगी।