

– पुलिस के सामने ही कर्मचारियों को पीटते और तोड़फोड़ करते रहे सत्ताधारी दल के दबंग
– एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर शुरू हुई कार्रवाई
एफएनएन, रुद्रपुर: किच्छा रोड पर देवरिया टोल प्लाजा के कर्मचारियों से कल रात शराब के नशे में सत्ताधारियों ने जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की। पूरी घटना पुलिस के सामने ही हुई और पुलिस कर्मियों को भी अभद्रता का शिकार होना पड़ा। सीसीटीवी फुटेज में सारा मामला कैद हो जाने के बाद एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सख्ती दिखाते हुए इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू करा दी है।
घटना कल रात करीब 11:45 बजे की है। शराब के नशे में कुछ लोग कारों से देवरिया टोल प्लाजा पर पहुंचे और बिना टोल दिए गाड़ी निकालने की कोशिश की। गाड़ी से उतरकर इन लोगों ने बैरियर उठा दिए और जाने लगे। कर्मचारियों ने इन्हें रोका तो वे मारपीट और गाली गलौज करने लगे। कर्मचारियों को पीटते हुए ये लोग टोल के पास बने एडमिनिस्ट्रेटिव रूम में घुस गए और वहां जमकर तोड़फोड़ और उत्पात मचाया। काउंटर तोड़ने के साथ ही उन्होंने दरवाजो के शीशे भी तोड़ डाले। इतना ही नहीं, भागकर भीतर छुपे कर्मचारियों को बेरहमी से गिरा- गिरा कर पीटा।
टोल के सामने ही पुलिस चौकी है तो पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए। बावजूद शराब के नशे में धुत लोगों ने पुलिसकर्मियों से भी धक्का मुक्की की और टोल के मैनेजर राहुल शर्मा से भी गाली गलौज और अभद्रता की। बाद में ये लोग उत्पाद मचाते हुए चले गए।
सुबह मेडिकल कराने के बाद टोल के कर्मचारियों की ओर से थाने में तहरीर दी गई। मामला गंभीर होने के कारण एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने तुरंत ही एक्शन लेते हुए इस मामले में एफआईआर दर्ज कार्यवाही के निर्देश दिए। सीसीटीवी फुटेज में भाजपा के कुछ जिम्मेदार लोगों के चेहरे सामने आए हैं जिन पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। कर्मचारियों का कहना है कि उत्पात करने वाले खुद को लालपुर नगर पंचायत का अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख बता रहे थे।