एफएनएन, किच्छा : भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र गौतम का जन्मदिन ग्राम सभा दरुऊ के अंबेडकर पार्क में धूमधाम से मनाया गया । इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा मंडल अध्यक्ष मनमोहन सक्सेना। गोल्डी गोरिया पूर्व विधायक राजेश शुक्ला भाजपा नेता इफ्तिखार मियां सहित दर्जनों पदाधिकारी ने संबोधन करते हुए । कहा कि भाजपा को ग्राम सभा दरुऊ मे मजबूत करने के लिए जितेंद्र गौतम ने अथक प्रयास किए हैं। उनके प्रयासों के चलते ही आज ग्राम सभा में पार्टी अपने अस्तित्व को हासिल कर पाई है,।
इस दौरान पार्टी पदाधिकारी ने उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए गौतम का फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके उपरांत पदाधिकारी ने केक कटवाया,। कार्यक्रम के दौरान ग्राम सभा की दर्जनों महिलाओं को गौतम व भाजपा पदाधिकारी ने सम्मानित किया। इस दौरान गौतम ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि पार्टी पदाधिकारी को भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के पद चिन्हों पर चलते हुए पार्टी को मजबूत करना चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से दिनेश शुक्ला,सभासद संदीप अरोरा,मनीष शुक्ला,मण्डल महामंत्री मुकेश कोली, अनुसूचित मोर्चा जिला महामंत्री नितिन चरन, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष दिव्यांश लूथरा,बंटी खुराना,हरविंदर चुघ,मुरारी लाल, दीपक मिश्रा, राकेश गुप्ता, राजेश कश्यप, बलजीत गावा,अमर खान, धर्मेंद्र गौतम, कुलदीप बग्गा, मूलचन्द राठौर,राजेश कोली,राजीव जोशी,सचिन चरन, अंकित कुमार,हारून मलिक,सतेंदर आदि।