एफएनएन, रुद्रपुर : पानी से हुई बर्बादी और सिस्टम की लाचारी का सच जानने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को बड़े विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने उनके सामने ही सरकार और नेताओं दोनों को नाकारा कह दिया। ऐसे में मदन कौशिक को तेज कदमों के साथ वापस लौटना पड़ा। आपको बता दें कि 2 दिन की मूसलाधार बारिश से लोगों को बड़ा नुकसान हुआ है। मलिन बस्तियों का बुरा हाल है। सिस्टम पूरी तरीके से फेल है। ऐसे में लोगों को अभी तक राहत नहीं उपलब्ध कराई जा सकती है। अव्यवस्थाओं के चलते नेताओं का दौरा लोगों को अखर रहा है।
आज जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आपदाग्रस्त क्षेत्रों में दौरे को पहुंचे तो लोगों ने विरोध कर दिया। उनका कहना था कि सरकार ने पूरी तरह से इस आपदा में बर्बाद हुए लोगों की अनदेखी की है। कोई राहत अभी तक नहीं पहुंची है। लोगों का विरोध देखते हुए मदन कौशिक को तेज कदमों के साथ बस्तियों से बाहर निकलना पड़ा।
उनके साथ शहर विधायक राजकुमार ठुकराल, भाजपा जिला अध्यक्ष शिव अरोरा, वरिष्ठ नेता भारत भूषण चुघ, नगर अध्यक्ष राकेश सिंह व जिला महामंत्री विवेक सक्सेना आदि थे। इन सभी ने लोगों को जैसे-तैसे समझाया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे।