मुकेश तिवारी, बरेली : आचार संहिता लागू होते ही चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है और सभी राजनीतिक दलों ने अपना-अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। लेकिन इस बार कोविड प्रोटोकॉल के कारण वर्चुअल रैली और ई- कैंपेन पर शुरू है। भाजपा ने अपना कैंपेन शुरू कर दिया है।
इसके चलते प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक बरेली पहुंचे और उन्होंने यहां पार्टी पदाधिकारियों से बातचीत की और चुनावी तैयारी की समीक्षा की। बैठक के बाद उन्होंने ने बताया।