एफएनएन, रुद्रपुर : विधायक तिलक राज बेहड़ ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि माननीय राष्ट्रपति महोदया के पंतनगर एयरपोर्ट में स्वागत कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने एक पार्टी का राजनैतिक कार्यक्रम बनाया। बेहड़ ने कहा कि देश का सर्वोच्चत्तम पद राष्ट्रपति का होता है पन्तनगर राष्ट्रपति जी के आगमन पर एयरपोर्ट पर जो लोग एंव जनप्रतिनिधि स्वागत कार्यक्रम में वहां शामिल थे उसमे सब भारतीय जनता पार्टी के लोगों को ही बुलाया गया |
अच्छा होता कि जनपद के सभी पक्ष व विपक्ष के विधायकों को सम्मानजनक तरीके से बुलाया जाता और वो भी माननीय राष्ट्रपति जी का स्वागत करते | राष्ट्रपति पद की गरिमा को जो देश के अन्दर सर्वोच्च है उसको भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गिराने का काम किया है |
बेहड़ ने कहा कि ऊधम सिह नगर के जिला प्रशासन द्वारा मुझसे स्वंय पूछा गया था कि क्या आप माननीय राष्ट्रपति जी को एयरपोर्ट में रिसीव करना चाहेंगे मेरे द्वारा सहमति दी गई | उसके पश्चात् भी क्षेत्रीय विधायक होने के नाते मेरा अधिकार बनता है कि मैं उनके सम्मान व स्वागत में उनको फूल भेंट करना चाहता था|
जो सूची जारी की गयी उसमे क्षेत्रीय विधायक(मेरे नाम))के नाम को हटा दिया गया, बेहड़ ने कहा कि मुझे बड़ा खेद है कि राजनीति का स्तर इतना गिरता जा रहा है कि राष्ट्रपति महोदया के कार्यक्रम को एक राजनैतिक दल का कार्यक्रम बनाकर रख दिया है | उन्होंहे कहा कि इस सन्दर्भ में वे माननीय राष्ट्रपति महोदया को एक पत्र भी लिखेंगे|