एफएनएन, रुद्रपुर: आज से बिना फास्ट टैग चल रही गाड़ियों से टोल प्लाजा पर डबल पेनल्टी ली जाएगी। चुटकी देवरिया टोल प्लाजा के प्रबंधक राहुल शर्मा ने बताया कि आज से टोल प्लाजा पर नो कैश गाड़ियां चलेंगी । सभी गाड़ियों का फास्टैग करवाना अनिवार्य है ।उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालक अपनी गाड़ियों को फास्टैग करा ले ताकि टोल प्लाजा पर अनावश्यक विवाद ना उत्पन्न हो।
उन्होंने बताया की गाड़ी फास्ट टैग लाइन बिना फास्ट टैग बैलेंस के आती है तो डबल पेनल्टी ली जाएगी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर टोल प्लाजा पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।