एफएनएन, अल्मोड़ाः उत्तराखंड में अल्मोड़ा पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल, पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान तीन लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक टाटिक तिराहा अल्मोड़ा में पुलिस ने चैकिंग अभियान चला रखा था। इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को चैकिंग के लिए रोक लिया। वहीं मौके पर आरोपी के पास से 10.65 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। इसकी कीमत 3 लाख से अधिक बताई गई है। साथ ही पुलिस ने संबंधित नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
वहीं, इस मामले में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद ने जानकारी दी है कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर गौरव कुमार को हिरासत में ले लिया है। इसमें बरामद स्मैक की कीमत अंतर्राज्यीय बाजार में 3,19,000 रुपये आंकी गई है। बताया गया कि अभियुक्त के खिलाफ पहले भी कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत है।