Friday, April 25, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशBig Breaking: रेलवे पुल पर दुधमुंहे संग रील बना रहे थे दंपती,...

Big Breaking: रेलवे पुल पर दुधमुंहे संग रील बना रहे थे दंपती, ट्रेन से कटकर तीनों की मौत

लखीमपुर-सीतापुर रेल खंड पर उमरिया बड़ी नहर रेलवे पुल पर हुआ दर्दनाक हादसा, मचा हड़कम्प

एफएनएन, लखीमपुर खीरी। लखीमपुर-सीतापुर रेल खंड पर गांव उमरिया बड़ी नहर के रेलवे पुल पर बुधवार सुबह ट्रेन से कटकर पति-पत्नी और उनके दो साल के दुधमुंहे बेटे की दर्दनीटाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब पति-पत्नी रेलवे पुल के पास मोबाइल से रील बना रहे थे। तभी अचानक ट्रेन आ गई। किसी को भी बचाव का मौका ही नहीं मिला और ट्रेन से कटकर तीनों की मौत हो गई।

ओयल चौकी क्षेत्र में करीब 9:30 बजे लखनऊ-पीलीभीत पैसेंजर की चपेट में आकर बड़ी नहर पर रेलवे पुल के पास मोहम्मद अहमद (30) निवासी शेख टोला, लहरपुर जिला सीतापुर, उनकी पत्नी नाजनीन (24) और उनके दो वर्षीय पुत्र आरकम की ट्रेन से कटकर मृत्यु होने की सूचना मिलते ही चौकी पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंची। लोगों की भारी भीड़ भी जुट गई। तीनों शव रेल पटरी से हटाए गए। इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ी।

बताते हैं कि पति-पत्नी रेलवे पुल के पास मोबाइल में रील बना रहे थे। इसी समय ट्रेन आ गई। तेजरफ्तार ट्रेन की चपेट में आकर तीनों की जान चली गई। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।

“रेलवे पुल पर मोबाइल से रील बनाना पड़ा भारी

पति-पत्नी  रेलवे पुल के बीच मोबाइल से वीडियो बना रहे थे और सेल्फी भी ले रहे थे, तभी अचानक ट्रेन आ गई। तीनों ट्रेन की चपेट में आ गए और कटकर तीनों की मौत हो गई।‌ परिवार को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं।-अजीत कुमार-थानाध्यक्ष, खीरी”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments