Sunday, August 10, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeविविधभारत में 10 फीसदी आबादी की हुई कोरोना टेस्टिंग, दिल्ली अव्वल, नागालैंड...

भारत में 10 फीसदी आबादी की हुई कोरोना टेस्टिंग, दिल्ली अव्वल, नागालैंड फिसड्डी

  • देश में 13 करोड़ 82 लाख से ज्यादा लोगों के कोरोना टेस्ट हो चुके

एफएनएन, नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 93.5 लाख के पार पहुंच गए हैं। पहले ही तुलना में रोजाना आने वाले नए संक्रमण की संख्या में कमी आई है। इस बीच, भारत में कोरोना टेस्टिंग का स्तर एक लाख टेस्ट प्रति 10 दस लाख आबादी के पार पहुंच गया है। सीधे शब्दों में समझें तो देश की 10 प्रतिशत आबादी का कोरोना टेस्ट हो चुका है। देश में अब तक कुल 13,82,20,354 (13.82 करोड़) टेस्ट हुए हैं। 1,00,159.7 टेस्ट प्रति 10 लाख आबादी हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय  के आंकड़ों के मुताबिक, प्रति 10 लाख आबादी के हिसाब से देश में सबसे ज्यादा टेस्टिंग राजधानी दिल्ली में है, जबकि सबसे कम टेस्टिंग नागालैंड में हुई है।  दिल्ली हर दस लाख की आबादी पर टेस्ट की संख्या के मामले में देश में पहले स्थान पर पहुंच गई है।

देश में कोरोना के कुल मामले- 93,51,109 
पिछले 24 घंटों में 41,322 नए मामले, 485 मौत 
पिछले 24 घंटों में 41,452 मरीज़ ठीक हुए

टॉप 5 राज्य/UT टेस्टिंग प्रति 10 लाख आबादी 
शीर्ष पांच राज्य जहां प्रति दस लाख आबादी पर सबसे ज्यादा टेस्टिंग हुई है यानी वह राज्य जहां राष्ट्रीय औसत से ज्यादा टेस्टिंग हो रही है, उनमें दिल्ली (3,30,201) पहले पायदान पर है। दूसरे पर  लद्दाख (2,41,355), तीसरे  पर गोवा (2,37,626), चौथे पर अंडमान निकोबार (2,02,033 5) और पांचवें में आंध्र प्रदेश (1,77,627) है।

23 राज्यों में हो रही राष्ट्रीय औसत से ज्यादा टेस्टिंग 
देश में कुल 23 राज्य या केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां प्रति दस लाख आबादी पर होने वाले टेस्ट की संख्या राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है जबकि 13 राज्य या केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां प्रति दस लाख आबादी पर होने वाले टेस्ट की संख्या राष्ट्रीय औसत से कम है।

यूपी में 24 घंटे में 2366 नए मरीज मिले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 2366 नए मामले आए हैं। लखनऊ में सबसे ज्यादा 306 केस आए हैं. वहीं मेरठ में 240, गाजियाबाद में 201, गौतमबुद्धनगर में 199, वाराणसी में 130 और आगरा में 111 नए केस आए हैं।

दिल्ली-मणिपुर में नाइट कर्फ्यू लगाया गया

दिल्ली -और मणिपुर में अगले आदेश तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। यह शाम छह बजे से, सुबह 4 बजे तक रहेगा। ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों और जरूरी सेवाओं, अनाज-सब्जी, दवा जैसी आवश्यक वस्तुओं से भरे ट्रकों को नाइट कर्फ्यू में आवाजाही की छूट मिलेगी।

महाराष्ट्र में एनसीपी विधायक भालके का कोरोना से निधन 

महाराष्ट्र में सोलापुर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के तीन बार विधायक रहे भारत भालके 60 वर्ष का कोविड-19 के बाद हुई स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के चलते शनिवार को निधन हो गया। अस्पताल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments