Monday, December 23, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडबेरोकटोक आ रहे दूसरे राज्यों से लोग, शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का...

बेरोकटोक आ रहे दूसरे राज्यों से लोग, शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का शहर में नहीं हो रहा पालन

एफएनएन, रुद्रपुर : कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच राज्य सरकार द्वारा जारी नयी गाइडलाइन का उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय पर पालन होता नहीं दिख रहा है। शासन द्वारा बारह राज्यों के लोगों को सूबे में आने से पूर्व कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट अनिवार्य किये जाने के बावजूद शहर की यूपी से लगती सीमा पर कोई सख्ती नहीं बरती जा रही है। शासन द्वारा कोरोना को लेकर नए निर्देश जारी किये जाने के बाद गुरुवार को टीम ने दिल्ली रोड पर रामपुर-यूपी बॉर्डर का जायजा लिया। यहाँ पुलिस की तैनाती तो की गयी है मगर गाड़ियों की आवाजाही बेरोकटोक जारी थी। यहाँ तैनात पुलिसकर्मी भी किसी भी बाहरी राज्य की गाड़ी सवारों से पूछताछ तक की जहमत नहीं उठा रहे थे। हैरानी वाली बात यह है कि बुधवार को शहर में एक बुजुर्ग महिला की कोरोना के चलते मौत हो गयी और यह महिला बीते सप्ताह ही पंजाब से लौटी थी। ऐसे में संक्रमण के बाहरी राज्यों व शहरों से फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है। लेकिन शासन के निर्देश और बीमारी की भयावहता के बावजूद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग का निराशाजनक रवैया परेशान करता है।

दिल्ली रोड पर डिग्री कॉलेज के बाहर स्थापित स्वास्थ्य शिविर में कोरोना की बीते साल आई लहर के दौरान स्वास्थ्य विभाग सहित पुलिस और अग्निशमन विभाग और निगम की टीम तैनात रहती थी। शहर के कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए इन टीमों ने अथक प्रयास किये थे। मगर इस बार इन विभागों में वो तत्परता नहीं दिख रही है। हालाँकि सूत्रों के अनुसार गुरुवार से चेकिंग अभियान गति पकड़ लेगा और किसी भी बाहरी राज्य से आने वाले व्यक्ति को बिना कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के राज्य की सीमा में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। मगर इस कार्य को बुधवार से ही शुरू किया जाना श्रेयस्कर भी था और समय की मांग भी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments