Monday, August 25, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यदिल्लीएशिया कप से पहले Dream11 ने BCCI को दिया झटका, कहा- अब...

एशिया कप से पहले Dream11 ने BCCI को दिया झटका, कहा- अब टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप संभव नहीं

एफएनएन, नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी से ड्रीम11 नाम हट जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी की प्रायोजक/जर्सी पार्टनर ऑनलाइन गेमिंग कंपनी ड्रीम11 का जाना तय है. क्योंकि ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन एंड रेगुलेशन बिल 2025 के पारित होने के बाद अब यह कानून बन गया है. इसके साथ ही बीसीसीआई और ड्रीम11 ने अंतरिम रूप से अपना समझौता समाप्त कर लिया है. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एएनआई को बताया, ‘बीसीसीआई यह सुनिश्चित करेगा कि भविष्य में उसका ऐसे किसी भी संगठन से कोई संबंध न हो’.

बीसीसीआई को बड़ा नुकसान

नया प्रायोजक कौन होगा

टीम इंडिया की जर्सी पर किसका नाम होगा, इसका जवाब जल्द ही मिल सकता है. क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई बड़ी कंपनियां बीसीसीआई के साथ डील करने को तैयार हैं. इनमें टाटा, रिलायंस, अडानी ग्रुप जैसे बड़े नाम शामिल हैं. टाटा पहले से ही आईपीएल का प्रायोजक है, जबकि रिलायंस जियो भी प्रसारण से जुड़ा है. इन कंपनियों के अलावा ग्रो, जीरोधा जैसी कंपनियां भी इस डील पर हस्ताक्षर कर सकती हैं. महिंद्रा और टोयोटा जैसी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां भी बीसीसीआई से अपना नाम जोड़ सकती हैं. पेप्सी भी इस दौड़ में शामिल बताई जा रही है.

ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध

अगस्त 2025 में यह विधेयक लोकसभा और राज्यसभा दोनों में पारित हो गया. इसके साथ ही असली पैसे से चलने वाले ऑनलाइन गेमिंग (जैसे फैंटेसी स्पोर्ट्स, रम्मी, पोकर, लॉटरी, सट्टेबाजी) पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसे पेश करना, इसे संचालित करना, इसका प्रचार करना और वित्तीय लेनदेन में सहायता करना, यह सब अवैध बना दिया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments