एडीजी रमित शर्मा की गाइडेंस के दिखे सुखद नतीजे, सीएम से भी मिली शाबाशी
एफएनएन ब्यूरो, बरेली। अतिरिक्त महा निदेशक (एडीजी) बरेली जोन रमित शर्मा पूरे उत्तर प्रदेश में ऐसे तेजतर्रार और सकारात्मक नतीजे देने वाले आईपीएस अफसर बन गए हैं जिन्होंने महिला अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई का सफल अभियान चलाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी एडीजी रमित शर्मा और बरेली जोन पुलिस की असरदार कार्यशैली पर उनका अभिनंदन कर चुके हैं।

एडीजी जोन रमित शर्मा के कुशल दिशानिर्देशन में बरेली जोन में 13 अगस्त से 12 सितंबर 2024 तक महिला अपराधों खासकर रेप और पाक्सो एक्ट के मुकदमों की विवेचना को तय समय में निस्तारित करने का अभियान चलाया गया। एडीजी के कुशल दिशा निर्देशन में जोन पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के 60 दिन के अंदर विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया है।
विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में रामपुर अव्वल
बरेली जोन में रामपुर जिले की पुलिस ने इस मामले में सबसे बेहतर कार्य किया है। रामपुर जिले में महिला अपराधों से संबंधित केवल एक मुकदमे की विवेचना लंबित है। अन्य सभी मुकदमों के आरोप पत्र कोर्ट में भेजे जा चुके हैं। इसके बाद अमरोहा, बदायूं और मुरादाबाद पुलिस ने मुकदमों की विवेचनाओं का सर्वाधिक गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया है। इन जिलों में भी रेप और पाक्सो एक्ट के दो दो मुकदमों की विवेचनाएं लंबित हैं। अन्य सभी मामलों में साक्ष्य संकलन के साथ आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किए जा चुके हैं। एडीजी जोन रमित शर्मा ने बताया कि समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण विवेचना करने वाले उप निरीक्षकों, निरीक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।
बरेली जोन में महिला अपराध: एक नज़र में
जिले –कुल वाद – निस्तारित – शेष
बरेली – 70 – 53 – 17
बदायूं – 18 – 16 – 2
पीलीभीत – 24 – 19 – 5
शाहजहांपुर – 15 – 12- 3
बरेली रेंज – 127 – 100 – 27
मुरादाबाद 38- 36 – 2
बिजनौर 31- 28 – 3
रामपुर – 22 – 22 – 0
अमरोहा – 22 – 21 – 1
संभल – 15 – 12 – 3
मुरादाबाद रेंज – 130- 121 – 9
बरेली जोन – 257 – 221 – 36