- युवती को 700 अगल- अलग नंबरों से किए फोन
एफएनएन, रुड़की : उत्तराखंड के रुड़की की एयर होस्टेस के मोबाइल पर पिछले दो साल से कॉल और अश्लील मैसेज भेज परेशान करने के मामले में पुलिस ने बीटेक टॉपर युवक को बरेली से गिरफ्तार लिया। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि रुड़की में रहने वाली एक एयर होस्टेस ने लगभग दो साल पूर्व बरेली में रहने वाली एक सहेली से रेलवे टिकट बुक करवाए थे। उसकी सहेली ने बरेली के एक युवक से टिकट बुक कराया था। युवक ने एयर होस्टेस के बारे में उसकी सहेली से पूरी जानकारी और मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद सेे युवक उसे कॉल कर परेशान करने लगा। युवक ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव भी रख दिया। एयर होस्टेस के इनकार करने पर युवक तेजाब फेंकने और सामूहिक दुष्कर्म की धमकी देने लगा। एयर होस्टेस ने मामले की शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोप है कि अब कुछ दिनों से युवक फिर से युवती को परेशान कर अश्लील मैसेज भेज रहा था। एयर होस्टेस ने पुलिस से शिकायत की थी। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि मामले में रोहित सक्सेना निवासी 57-रामेश्वरम कॉलोनी, थाना इज्जतनगर, बरेली को गिरफ्तार कर लिया है। वह बीटेक टॉपर रहा है। उसके मोबाइल की जांच कराई जा रही है। रोहित के पिता बरेली में रेलवे अधिकारी हैं। आरोपी के खिलाफ एयर होस्टेस ने बरेली में भी मुकदमे दर्ज करवाए थे। इस पर आरोपी ने बरेली के आईपीएस और पुलिसकर्मियों के मोबाइल पर कॉल कर गाली गलौज की थी। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था और वह जेल चला गया था। आरोपी के खिलाफ वहां पांच केस दर्ज हैं। शाह ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपी एयर होस्टेस के पास अलग-अलग 700 मोबाइल नंबरों से कॉल कर चुका है। आरोपी शातिर दिमाग है और वह बहाना बनाकर किसी रेहड़ी वाले या किसी राह चलते से मोबाइल लेता था और युवती के पास कॉल और मैसेज करता था।