- नगर आयुक्त ने कमिश्नर को भेजी रिपोर्ट
- कार्रवाई के दायरे में आ सकते हैं पूर्व नगर आयुक्त
एफएनएन, बरेली : नगर निगम की 10 बीघा भूमि पर कब्जे के मामले में मेयर उमेश गौतम उलझ गए हैं। नगर आयुक्त ने जांच के बाद इस संबंध में रिपोर्ट कमिश्नर को भेज दी है, जिसमें निगम की भूमि पर उमेश गौतम का कब्जा होना बताया गया है। वही, इस मामले में गलत रिपोर्ट देने पर पूर्व नगर आयुक्त राजेश कुमार श्रीवास्तव पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा है। आपको बता दें कि नगर निगम की 10 बीघा भूमि पर उमेश गौतम द्वारा संचालित इनवर्टिस यूनिवर्सिटी का कब्जा खासा चर्चा में है। विपक्षी दल इसे मुद्दा बना रहे हैं। पूर्व मेयर डॉक्टर आईएस तोमर ने तो यहां तक कह दिया है कि क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजम खान की यूनिवर्सिटी की तरह ही उमेश गौतम की यूनिवर्सिटी पर भी कार्रवाई करेंगे। उनका कहना है कि गौतम के कब्जे से जमीन को निगम वापस ले।