एफएनएन ब्यूरो,बरेली। मिलिट्री इंटेलीजेंस की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार दोपहर कैंट इलाके में स्कूल-कॉलेजों के बाहर ड्रग्स बेच रहे तस्कर को स्मैक के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है।
बरेली थाना कैंट पुलिस ने शुक्रवार दोपहर बिशप इंटर कॉलेज के पास बंगला नंबर 41 के सामने से किला थाना क्षेत्र के खन्नू मोहल्ला के मकान नंबर 113 निवासी सैय्यद फैज अली को गिरफ्तार कर लिया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फैज कैंट एरिया के स्कूलों में छात्रों को खतरनाक नशीली ड्रग्स सप्लाई करता था। उसे काफी समय से स्कूलों के आसपास ही मंडराते देखा जा रहा था। गोपनीय सूचना पर मिलिट्री इंटेलीजेंस पिछले कुछ दिनों से उसकी रेकी भी कर रही थी।
उत्तराखंड से है तस्कर का कनेक्शन
बेहद सुरक्षित माने जाने कैंट एरिया में ड्रग्स सप्लायर की गिरफ्तारी के बाद खुफिया इकाइयां भी सक्रिय हो गई हैं। उसके कनेक्शन उत्तराखंड से जुड़े होने की बात भी कही जा रही है। कैंट इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वह स्मैक कहां से लाता था, इसकी भी जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कैंट के एक सिपाही की भी उत्तराखंड में हो चुकी है गिरफ्तारी
पिछले साल सितंबर में बरेली कैंट थाने के सिपाही रविंद्र कुमार को उत्तराखंड के लालकुआं में एसओजी ने एक किलो स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। तस्करी में उसके साथ बीडीएस का मेडिकल स्टूडेंट शाही थाना क्षेत्र के गांव दुनका आनंदपुर का मोरपाल और बरेली के आजाद नगर का एमबीए छात्र अर्जुन भी शामिल थे। उन दोनों को भी गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में पता चला कि तीनों बरेली से स्मैक खरीदकर उत्तराखंड में बेचते थे।