एफएनएन, लोहाघाट: कोरोना संक्रमण ने बग्वाल की तैयारियों पर पानी फेर दिया है। महामारी को देखते हुए मंदिर समिति और प्रशासन ने विश्व प्रसिद्ध इस बग्वाल मेले को निरस्त करने का निर्णय लिया है। रक्षाबंधन पर अब केवल मंदिर में पूजा अर्चना होगी। आम लोग नहीं, मंदिर समति के पदाधिकारी ही मंदिर में प्रवेश कर पाएंगे।
सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय
जिलाधिकारी के कैंप कार्यालय में मंदिर समिति और जिला प्रशासन के बीच बैठक में बग्वाल भी न मनाने का निर्णय लिया गया। निर्णय लिया गया कि रक्षाबंधन के दिन मां बाराही मंदिर में दुकानें भी नहीं लगेंगी। मालूम हो कि देवीधुरा स्थित मां बाराही के धाम में रक्षाबंधन के दिन होने वाली इस बग्वाल को देखने कई राज्यों समेत देश विदेश से काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं।